आनलाइन परीक्षा प्रणाली | Online Examination System in hindi

ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली

ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली से अभिप्राय उस परीक्षा प्रणाली से जो इलेक्ट्रोनिक माध्यम से ली जाती है। इसके माध्यम से एक परीक्षार्थी कम्प्यूर्स के माध्यम से परीक्षा देता है। ऑनलाइन परीक्षा 'प्रणाली बहुविकल्पीय परीक्षा प्रणाली पर आधारित है जो परीक्षार्थी एवं परीक्षा लेने वाले दोनों पक्षों के लिए उचित वातावरण प्रदान करती हैं। ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली वर्तमान काल में बहुत ही लोकप्रिय होती जा रही है। इसका कारण इसकी गति एवं शुद्धता है।

Online Examination System

ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थियों के परिणामों का मापने में अधिक समय व्यर्थ नहीं होता है ना कि परीक्षा करवाने में अधिक लोगों की आवश्यकता होती है। परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड (Admit Card) के साथ उसे एक लोगिन आई.डी. (Login ID) एवं उसका पसवर्ड नम्बर (Password) दे दिया जाता है। जिससे पासवर्ड एवं लोगिन आई.डी. की सहायता से अपनी पहले से ही रजिस्ट्रेशन (Registration) के साथ बनी प्रोफाइल (Profile) पर निश्चित समय में प्रश्नो के उत्तर भेज सकता है। वह उस समय के दौरान चाहे तो किसी गलत उत्तर को दोबारा सही कर सकता है।

ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के लाभ

1. समय की बचत:— ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थियों का मूल्यांकन एवं परीक्षा करवाने में अधिक समय की बर्बादी नहीं होती है। क्योंकि ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली में मूल्यांकन कम्प्यूटरों के द्वारा किया जाता है। जो यह कार्य शीघ्र की कर देते हैं। जिस से कार्य शीघ्रता से हो जाता है।

2. मानवशक्ति की कम आवश्यकता:- ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली में परीक्षा करवाने के लिए व्यक्तियों की कम संख्या की जरूरत पड़ती है। जिससे उन पर होने वाले खर्चे में भी कमी आती है।

3. कागज़ के अधिक प्रयोग में कमी:- ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली से न केवल समय की बचत होती है बल्कि इससे हम कागजी का प्रयोग भी कम कर सकते है। जिससे अधिक से अधिक पेड़ काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी एवं हमारा वातावरण भी सुरक्षित रहेगा।

4. लिखावट के आधार पर परीक्षार्थी के मूल्यांकन में कमी:- ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली में बच्चे के ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है न कि उसकी लिखावट का। जिससे बहुत से परीक्षार्थियों की लिखावट का उनके परिणामो पर प्रभाव नहीं पड़ता है।

5. परिणामों में शुद्धता:– मानव द्वारा किये गये कार्य में अशुद्धता हो सकती है लेकिन कम्यूटर द्वारा किये गये कार्य में अशुद्धता की मात्रा न के बराबर होती है। अतः कम्प्यूटरों द्वारा चिक हुए परिणाम अधिक विश्वसनीय होते हैं।

ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के दोष

ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के जहाँ बहुत से गुण है वहीं पर इसके दोष भी हैं। जो निम्नलिखित हैं-

1. कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक:– ऑनलाइन परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है। कम्प्यूटर के ज्ञान के बगैर परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा को असुरक्षित समझने लगता है।

2. लेखन कला में कमी:— ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली में लेखन के कार्य की आवश्यकता ही नहीं होती है जिस कारण विद्यार्थी या परीक्षार्थी लेखन कला पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

3. अधिक से अधिक कम्प्यूटर्स की आवश्यकता:- ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी को बहुत से कम्प्यूटर्स की आवश्यकता पड़ती है; जोकि प्रत्येक संस्था के लिए कम्प्यूटर्स को उपलब्ध कराना आसान नहीं होता है।

4. विद्युत ऊर्जा का अधिक प्रयोग:- ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए अधिक कम्प्यूटर्स की आवश्यकता पड़ती है जोकि विद्युत ऊर्जा से ही कार्य करते हैं। अतः ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली में ऊर्जा की अधिक खपत होती है।

अतः हम कह सकते है कि कुछ दोष के होते हुए भी आज के काल में ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली अपनी शीघ्रता एवं शुद्धता की विशेषताओं के आधार बहुत ही लोकप्रिय बन चुकी है।